मासिक चक्र के दौरान महिलाओं में अंडोत्सर्ग $(Ovulation)$ सामान्यतया होता है
क्रम प्रसारी प्रावस्था $(Proliferative phase)$ के प्रारंभ में
क्रम प्रसारी प्रावस्था के अंत में
स्रावण प्रावस्था के मध्य में
स्रावण प्रावस्था के समाप्त होने के तुरंत पहले
आर्तव चक्र क्या हैं ? आर्तव चक्र (मेन्सट्रूअल साइकिल) का कौन से हाॅर्मोन नियमन करते हैं ?
निम्न के कौन ग्राफी पुटक से अंडाणु का मोचन ( अंडोत्सर्ग) करेगा ?
गर्भावस्था जब नहीं होती तब कॉर्पस ल्यूटियम का जीवनकाल होता है
कॉर्पस ल्युटियम विकसित होता है
कॉर्पस ल्यूटियम किस हॉर्मोन का स्रोत होता है