- Home
- Standard 12
- Biology
12.Ecosystem
normal
निमग्न जलोद्भिद् में विश्लेषित पत्तियों के लिये होता है
A
कम सतह क्षेत्र
B
ज्यादा सतह क्षेत्र
C
जल प्रवाह का अपचयित प्रभाव
D
रन्ध्र की अधिक संख्या
Solution
(c)पौधे जिनमें निमग्न और प्लावी या धंसी हुयी $(emerged) $ पत्तियाँ दोनों होती हैं वे हिटरोफिल्ली प्रदर्शित करते हैं या एक प्रकार से अधिक पत्तियों का पाया जाना दर्शाते हैं। जल के नीचे पत्तियाँ संकरी तथा कटे हुए या विखण्डित किनारों से जल के प्रवाह को हृासित करती हैं और पत्तियाँ जो जल के ऊपर होती हैं उनमें चौड़े तथा अभिन्न किनारे पाये जाते हैं।
Standard 12
Biology