- Home
- Standard 12
- Biology
11.Organisms and Populations
medium
किसी जनसंख्या की संधारण क्षमता किसके द्वारा निर्धारित की जाती है
A
जन्म दर
B
मृत्यु दर
C
सीमित स्त्रोत
D
प्रजनन स्थिति $(Reproductive status)$
Solution
(c)जनसंख्या की संधारण क्षमता उसके सीमित स्त्रोतों द्वारा निर्धारित की जाती है। किसी एक जनसंख्या के जीवों की अधिकतम् संख्या पर्यावरण की धारक क्षमता होती है, जिन्हें उनके स्वस्थ जीवन यापन के लिये सभी आवश्यक संसाधन प्रदान किये जा सकते हैं।
Standard 12
Biology