$O _3$ के संदर्भ में सही वक्तव्य है (हैं)
$(A)$ $O-O$ आबंधों की लंबाई बराबर है।
$(B)$ $O _3$ का तापीय वियोजन ऊष्माशोषी है।
$(C)$ $O _3$ प्रतिचुंबकीय है।
$(D)$ $O _3$ की संरचना बंकित होती है।
$(A,B,C)$
$(A,B,D)$
$(A,C,D)$
$(B,C,D)$
निम्नलिखित स्पीशीज में से कौन सामान्य स्थिति में नहीं बनेगा ?
अणु कक्षक सिद्धान्त मुख्य रूप से विकसित किया था
'आबंध कोटि’ से आप क्या समझते हैं ? निम्नलिखित में आबंध-कोटि का परिकलन कीजिए
$N _{2}, O _{2}, $ $O _{2}^{+}$ तथा $O _{2}^{-}$
परमाणु कक्षकों के रेखीय संयोजन द्वारा आण्विक कक्षकों का निर्माण तभी होता है जब संयोजन करन वाले परमाणु कक्षकों
$A$. के पास समान ऊर्जा होती हैं।
$B$. का न्यूनतम अतिव्यापन होता हैं।
$C$. की आण्विक अक्ष पर समान सममिति होती हैं।
$D$. की आण्विक अक्ष पर भिन्न सममिति होती हैं।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
बर्फ में एक जल के अणु द्वारा बनने वाले अधिकतम हाइड्रोजन आबन्धों की संख्या है