- Home
- Standard 11
- Physics
4-1.Newton's Laws of Motion
normal
रैखिक गति करते किसी कण का बल-समय $(F-t)$ वक्र, चित्रानुसार प्रदर्शित है। समयांतराल $0$ से $8$ सैकण्ड में कण द्वारा प्राप्त संवेग का मान ........... $N-s$ होगा
A$-2$
B$+ 4$
C$6 $
D$0$
Solution
कण का संवेग, आंकिक रुप से $F-t$ वक्र और समय अक्ष से घिरे क्षेत्रफल के बराबर होगा। दिये गये आरेख में, ऊपर का क्षेत्रफल धनात्मक तथा नीचे का क्षेत्रफल ऋणात्मक है (तथा ऊपर के क्षेत्रफल के समान है) अत: कुल क्षेत्रफल शून्य है। अत: कण द्वारा प्राप्त संवेग शून्य होगा।
Standard 11
Physics