दिए गए ग्राफ दो विभिन्न अभिक्रियाओं $(i)$ व $(ii)$ के लिए $R$ की सांद्रता में ताप के साथ परिवर्तित को दर्शाते है। अभिक्रियाओं की कोटि क्रमश: है
$1,1$
$0,2$
$0,1$
$1,0$
अभिक्रिया $a$ $A \to x\;P$ के लिये जब $[A] = 2.2\;m\,M$ है तो दर $2.4\;m\,M\;{s^{ - 1}}$ पायी गई। $A$ की सान्द्रता आधी घटाने पर दर $0.6\;m\,M\;{s^{ - 1}}$ परिवर्तित हो जाती है। $A$ के सापेक्ष अभिक्रिया की कोटि है।
निम्नलिखित में से कौन अभिक्रिया के वेग को प्रभावित नहीं करेगी
अभिक्रिया $2P + Q \to S + T$ की क्रियाविधि निम्नानुसार है $P + Q \to R + S$(मन्द गति) $P + R \to T$(तीव्र गति) अभिक्रिया के लिये दर नियम व्यंजक है
अभिक्रिया दर $ = K{[A]^{3/2}}{[B]^{ - 1}}$ के लिये अभिक्रिया की कोटि होगी
किसी अभिक्रिया में, अभिकारक की सान्द्रता क्रमश: दो गुना और तीन गुना करने पर अभिक्रिया दर चार गुना और नौगुना पाई गई, तो अभिक्रिया की कोटि होगी