- Home
- Standard 12
- Biology
1.Sexual Reproduction in Flowering Plants
medium
एन्जियोस्पम्र्स में माइक्रोस्पोर टेट्राड के निर्माण के दौरान ये माइक्रोस्पोर एक केलोज भित्ति से घिरे रहते हैं। एक एन्जाइम केलेज द्वारा यह भित्ति टूट जाती है। यह एन्जाइम संश्लेषित होता है
A
टेट्राड के कोशिकाद्रव्य द्वारा
B
टेट्राड के राइबोसोम द्वारा
C
स्पोर मातृकोशिकाओं द्वारा
D
टेपीटम की कोशिकाओं द्वारा
Solution
(d) टेपीटम कैलेज एन्जाइम स्त्रावित करते हैं जो कि कैलोज पदार्थों को घोल देता है जिससे कि पोलन टेट्राड के चारों पोलन जुड़े रहते हैं इसलिये माइक्रोस्पोर्स या टेट्राड के पोलन अलग हो जाते हैं।
Standard 12
Biology