अर्द्ध अधोवर्ती अंडाशय किसमें पाया जाता है ?
आलूबुखारा
बैंगन
सरसों
सूरजमुखी
दिए गए चित्रों ($a$) और ($b$) से अंडाशय के संदर्भ में बाह्यदांक्ष (कैलिक्स), दलपुंज (कोरोला) और पुमंग (एन्डूरिशिम) की लिभि के आधार पर पुष्पों के प्रकार को पहचानिए।
निम्नलिखित में अंतर लिखो।
वियुक्तांडपी तथा युक्तांडपी अंडाशय
टेट्राडायनामस (चतुदीधी) स्थिति किससे सम्बंधित है
निम्नलिखित की परिभाषा लिखो।
ऊध्र्ववर्ती