- Home
- Standard 11
- Biology
15.Body Fluids and Circulations
medium
पेरीकार्डियम व पेरीकार्डियल द्रव सहायता करता है
A
हृदय की आघातों से रक्षा व चिकना एवं नम बनाने में
B
रक्त की पम्पिंग
C
विभिन्न भागों से रक्त ग्रहण करने में
D
कोई नहीं
Solution
(a) पेरीकार्डियम (सुरक्षात्मक आवरण) और पेरीकार्डियल द्रव हृदय को झटकों, यांत्रिक आघातों से बचाता है और इसे नम रखता है और हृदय को मुक्त गतियाँ प्रदान करता है।
Standard 11
Biology
Similar Questions
स्तम्भ $I$ में दी गई मदों का स्तम्भ $II$ की मदों से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए
स्तम्भ $I$ |
स्तम्भ $II$ |
$(a)$ त्रिवलनी कपाट |
$(i)$ बाएँ अलिद एवं बाएँ निलय के बीच |
$(b)$ द्विवलनी कपाट |
$(ii)$ दाहिने निलय एवं फुप्फुसीय धमनी के बीच |
$(c)$ अर्धच्न्द्र कपाटिका |
$(iii)$ दाहिने अलिद एवं दाहिने निलय के बीच |