स्खलन के उपरान्त सेमाइनल फ्लुइड (वीर्य) में स्कन्दन होने का कारण है
प्रोस्टेटिक स्रावण में उपस्थित सोडियम
काउपर्स ग्रन्थि से निकला सोडियम
प्रोस्टेटिक स्रावण में उपस्थित कैल्षियम तथा फाइब्रीनोजन
एपिडिडाइमस का स्रावण
स्तनियों के भ्रूण की अतिरिक्त भ्रूणीय झिल्लियाँ व्युत्पन्न होती है
पार्थिनोजेनिक परिवर्धन के लिये किस प्रकार का उद्दीपक प्रयोग किया जाता है
यूटेराई तथा योनि पेरीटोनियम के एक स्तर में पायी जाती हैं, जिसे कहते हैं
मानव से सम्बन्धित निम्न में से कौनसा कथन गलत है
विदलन में जब ब्लास्टोमियर्स पोलर अक्ष के दोनों ओर सममित रुप से स्थापित हो जाते हैं, तो यह विदलन कहलाता है