- Home
- Standard 11
- Biology
6.Anatomy of Flowering Plants
normal
वृक्ष पशुओं के द्वारा क्षतिग्रस्त हो सकते हैं क्योंकि वे उन्हें घिसते हैं यदि एक तने के चारों तरफ की छाल निकाल दी जाये और जायलम को खुला छोड़ दिया जाये तो वृक्ष
A
शीघ्र मरेगा क्योंकि पत्तियाँ भोजन व पानी के लिये वंचित हो जाती हैं
B
शीघ्र मरेगा क्योंकि घाव के द्वारा कवक तने में प्रवेश कर जायेंगे
C
वृद्धि जारी रखेगा क्योंकि छाल हमेशा घाव को ढकती है
D
धीरे-धीरे मरेगा क्योंकि जड़ें भोजन संग्रह पुन: नहीं कर पाती
Solution
(a) वृक्ष जल्द ही मर जायेगा क्योंकि जायलम एक संवहनी ऊतक है जो कि जल और खनिज पोषकों का जड़ से पत्तियों में ऊपर की ओर संवहन करता है ,
जब जायलम और फ्लोयम दोनों अनावृत्त होते हैं तो ये कार्य करने में सक्षम नहीं हेाते हैं इसलिये पत्तियाँ जल और भोजन से वंचित हो जाती हैं।
Standard 11
Biology