द्विबीजपत्रीय तने में वेस्कुुलर बण्डल होते हैं

  • A

    कॉन्जोइन्ट और कोलेटरल

  • B

    कॉन्जोइन्ट और बंद

  • C

    कॉन्जोइन्ट, कोलेटरल और खुले

  • D

    कोलेटरल और खुले

Similar Questions

मेड्यूलरी रे जिसमें दिखाई देती हैं, वह होता है

द्विबीजपत्री तने में एण्डोडर्मिस .......... भी कहलाती है

आप एक शैशव तने की अनुप्रस्थ काट का सूक्ष्मदर्शी से अवलोकन करें। आप कैसे पता करेंगे कि यह एकबीजपत्राी तना अथवा द्विबीजपत्राी तना है? इसके कारण बताओ।

द्विबीजपत्री तने में संवहन बण्डल होते हैं

एक पादप की अनुप्रस्थ काट में निम्नलिखित शारीरिक लक्षण दर्शाये गये

$(a)$ अधिक संख्या में बिखरे हुए संवहन बंडल जो पूलाच्छाद से घिरे हें

$(b)$ स्पष्ट बहुत मृदूतकीय भरण ऊतक

$(c)$ संयुक्त और अवर्धी संवहन बंडल

$(d)$ पोषवाह मृदूतक का अभाव।

इस पादप की श्रेणी और उसके भाग को पहचानिए

  • [NEET 2020]