एलोसोम कहते हैं
क्रोमोसोम पर दाने के समान संरचना
क्रोमोसोम पर नोड जैसी संरचना
लिंग गुणसूत्र
उपरोक्त में से कोई नहीं
क्रॉसिंग ओवर किस अवस्था के मध्य होती है
वह आनुवांशिक कारक जो किसी जीव की लाक्षणिकता निर्धारित करता है, कहलाता है
क्रोमोसोम्स पर उपस्थित जीन्स की मैप दूरी की गणना के लिये क्या ज्ञात होना जरूरी है
मटर के एक शुद्ध पौधे को जो लक्षण $A$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप तथा लक्षण $B$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप है एक अन्य पौधे से जो लक्षण $A$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप तथा लक्षण $B$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप है के साथ क्रॉस करवा कर उत्पन्न संतति में से एक को दोनों लक्षणों $A$ तथा $B$ के लिये अप्रभावी होमोजाइगस से क्रॉस कराने पर मिले परिणाम निम्न हैं
$22, A$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप तथा $B$ के लिये अप्रभावी थे
$4, A$ तथा $B$ दोनों के लिये प्रभावी फीनोटाइप थे
$4, A$ तथा $B$ दोनों के लिये अप्रभावी फीनोटाइप थे
$4, A$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप तथा $B$ के लिये प्रभावी थे
इन परिणामों से पता चलता है कि