यदि आप लिटमस पत्र (लाल एवं नीला) से साबुन की जाँच करें तो आपका प्रेक्षण क्या होगा?
इलेक्ट्रॉन बिंदु संरचना बनाइए:
$(a)$ एथेनॉइक अम्ल
$(b)$ $H _{2} S$
भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर एथनॉल एवं एथेनॉइक अम्ल में आप कैसे अंतर करेंगे?
हाइड्रोजनीकरण क्या है? इसका औद्योगिक अनुप्रयोग क्या है?
निम्न यौगिकों की संरचनाएँ चित्रित कीजिए:
$(i)$ एथेनॉइक अम्ल
$(ii)$ ब्रोमोपेन्टेन
क्या ब्रोमोपेन्टेन के संरचनात्मक समावयव संभव हैं?