यदि मानव सामान्य सान्द्रता की ${O_2}$ तथा अधिक $CO$ वाली वायु फेंफड़ों में लेता है फिर भी घुटन महसूस होती है क्योंकि
$CO$,${O_2}$ से क्रिया करके इसकी प्रतिशत मात्रा वायु में कम कर देती है
हीमोग्लोबिन ${O_2}$ के स्थान पर $CO$ से संयोग कर लेती है, यह उत्पाद विघटित नहीं होता है
$CO$ डायफ्राम तथा इन्टरकॉस्टल पेशियों को प्रभावित करती है
$CO$ फेफड़ों की तन्त्रिका को प्रभावित करती है
अफीम, मॉर्फीन, हेरोइन, पेथीडीन तथा मेथेडोन को सामूहिक रूप से क्या कहते हैं
किसके सेवन से कैंसर रोग की संभावना रहती है
तम्बाकू की आदत निम्न से होती है
कैफीन, एम्फीटेमिन एवं कोकीन किस प्रकार की औषधियाँ होती है
शान्तिकारक $(Sedatives)$, धीरज देने वाली $(Tranquillizer)$ उत्तेजक, भ्रम पैदा करने वाली $(Hallucinogens)$ सभी औषधियाँ मनोरोग औषधियाँ होती हैं जो कि किस अंग पर प्रभाव डालती है