ऑर्थोबोरिक अम्ल $({H_3}B{O_3})$ को गर्म करने पर बचा हुआ अवशेष होता है

  • A

    मेटाबोरिक अम्ल

  • B

    बोरॉन

  • C

    बोरिक एनहाइड्राइड

  • D

    बोरेक्स

Similar Questions

तीन मोल (moles) $B _2 H _6$ की मेथेनाल के साथ सम्पूर्ण अभिक्रिया होती है। बने हुये वोरान अन्तर्विप्ट उत्पाद के मोलों की संख्या है

  • [IIT 2015]

आर्थोबोरिक अम्ल के लिए सही कथन है (हैं) :

$(A)$ यह स्वतः आयनन (ionization) के कारण दुर्बल अम्ल की तरह व्यवहार करता है।

$(B)$ इसके जलीय विलयन में एथिलीन ग्लाइकॉल डालने से अम्लीयता बढ़ती है।

$(C)$ हाइड्रोजन बन्ध के कारण यह त्रिविम (three dimensional) संरचना रखता है।

$(D)$ जल में यह दुर्बल विधुत-अपघट्य (electrolyte) है।

  • [IIT 2014]

समूह $13$ का एक तत्व $'X '$ क्लोरीन गैस के साथ अभिक्रिया करके एक यौगिक $XCl _{3}$ बनाता है। $XCl _{3}$ न्यून-इलेक्ट्रॉन है तथा अमोनिया से आसानी से अभिक्रिया करके $Cl _{3} X \leftarrow NH _{3}$ योगोत्पाद बनाता है; जबकि, $XCl _{3}$ द्वितयित नहीं होता है। $X$ है।

  • [JEE MAIN 2018]

एल्यूमीनियम ऑक्साइड के विद्युत अपघटन में क्रिया को त्वरित करने के लिए निम्न में से किसको मिलाया जाता है

$A{l_2}{O_3}$ के निर्माण के समय अधिक मात्रा में ऊर्जा निकलती है, जिसका उपयोग करते हैंं