द्विबीजपत्री जड़ में जब द्वितीयक वृद्धि होती है तो निम्न में से कौनसी क्रिया सबसे पहले होती है
एन्टीक्लाइनल विभाजन के फलस्वरूप कैम्बियम गोलाकार हो जाता है
जायलम तथा फ्लोयम के बीच की कैम्बियल प्राथमिक कोशिका विभाजन करती हैं
जायलम तथा फ्लोयम के बीच की पेरेनकाइमा कोशिकायें मेरिस्मेटिक हो जाती है
प्राथमिक जायलम के बाहर की ओर पेरीसाइकल स्ट्रेण्ड विभाजन करते हैं
गलत कथन को चुनिए।
पादप का वह कौनसा अंग है जो कि पेरीडर्म से घिरा रहता है और जिससे स्टोमेटा अनुपस्थित होते हैं, फिर भी उसके द्वारा कुछ मात्रा में गैसीय विनिमय होता है
वृद्धि वलय निश्चित करती है
कॉर्क कोशिकाओं की भित्ति से सम्बन्धित मोम सदृश पदार्थ अथवा कॉर्क कोशिकाओं पर संग्रहित पदार्थ या कॉर्क काशिकायें जल के लिये आपरगम्य किसकी उपस्थिति के कारण होती हैं