जब दो जीन्स एक क्रोमोसोम पर पास-पास स्थित होती हैं तो

  • [AIIMS 1980]
  • A

    उनमें क्रॉसिंग ओवर का प्रतिशत अत्यधिक होता है

  • B

    क्रॉसिंग ओवर अत्यन्त कठिनाई से सम्भव हो पाता है

  • C

    कोई भी क्रॉसिंग ओवर नहीं होता है

  • D

    उन दोनों के मध्य केवल दोहरी क्रॉसिंग ओवर होती है

Similar Questions

निम्न में से कौन $50s$ राइबोसोम के बंधन के द्वारा प्रोटीन संश्लेषण को रोकता है

जब मियोसिस के प्रथम न्यूनकारी विभाजन में गुणसूत्र की संख्या घटकर आधी रह जाती है तो द्वितीयक समसूत्री विभाजन की आवश्यकता क्यों होती है

आनुवंशिक कोड होते हैं

आनुवांषिक तत्व जो क्रोमोसोम से जुड़ा या साइटोप्लाज्म में स्वतंत्र रह सकता है, कहलाता है

मनुष्य में ऑटोसोम गुणसूत्रों की संख्या होती है