निम्न में से कौन अमोनिया में अधिक विलेय है
$AgCl$
$AgBr$
$Agl$
इनमें से कोई नहीं
हम जानते हैंं कि अमोनिया में विलेयता का क्रम $AgCl > AgBr > AgI$है इसलिये, $AgCl $ अमोनिया में अधिक विलेय है।
यदि ${20\,^o}C$ पर $PbC{l_2}$ का विलेयता गुणनफल $1.5 \times {10^{ – 4}}.$ है तो विलेयता की गणना कीजिए
कैल्शियम ऑक्जेलेट का अवक्षेप निम्न में नहीं घुलता
$p H$ को $7$ से $2$ तक घटाने पर, दुर्बल अम्ल $( HX )$ के अल्पविलेय लवण $( MX )$ की विलेयता $10^{-4} mol L ^{-1}$ से बढ़कर $10^{-3} mol L ^{-1}$ हो जाती है। $HX$ का $p K _{ a }$ है
$0.1\, M\, HCl$ में हाइड्रोजन सल्फाइड से संतृप्त विलयन की सांद्रता $1.0 \times 10^{-19}\, M$ है। यदि इस विलयन का $10\, mL$ निम्नलिखित $0.04\, M$ विलयन के $5\, mL$ डाला जाए, तो किन विलयनों से अवक्षेप प्राप्त होगा ? $FeSO _{4}, MnCl _{2}, ZnCl _{2},$ एवं $CdCl _{2}$
$Pb{I_2}$ की विलेयता $0.005\,\, M$ है तब, $Pb{I_2}$ का विलेयता गुणनफल है
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.