निम्न में से कौनसा इस बात का प्रमाण नहीं है कि विदलन पद्धति अण्ड के साइटोप्लाज्म कारकों की तुलना में जायगोट के जीन्स द्वारा निर्धारित होता है

  • A

    विदलन को प्रोटीन संश्लेषण अवरोधक पदार्थ के इन्जेक्शन द्वारा रोका जा सकता है

  • B

    विदलन $RNA$ संश्लेषण अवरोधक पदार्थ के जायगोट में इन्जेक्शन द्वारा अप्रभावित रहता है

  • C

    इन्टरस्पेसिफिक हाइब्रिड जायगोट सामान्य विदलन करता है परन्तु गेस्ट्रुलेशन के आरम्भ मे मृत हो जाता है

  • D

    घोंघा सीपिया में प्रथम विदलन की दिशा मातृक जीनोटाइप द्वारा निर्धारित होती है

Similar Questions

स्तनियों के वृषण को ढंकने वाला केप्सूल है

योनि में प्रविष्ट शुक्राणु कितने समय तक जीवित रह सकते हैं

गेस्ट्रुला अवस्था के अण्डे़ से यदि आप एण्डोडर्म बनाने वाली सभी कोषिकाओं को निकाल दें तो नये जीव में कमी हो जायेगी

स्क्रोटम में वृषणों के न आ पाने को कहते हैं

  • [AIIMS 1980]

निम्न में से कौन अमर है