- Home
- Standard 12
- Physics
4.Moving Charges and Magnetism
easy
निम्न में से कौनसा कथन सत्य है
A
यदि परिपथ सतत् हो, तो कुण्डली में अधिक चुम्बकीय फ्लक्स की उपस्थिति कुण्डली में धारा स्थापित कर सकती है
B
असमान चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित एक स्थिर तार की कुण्डली में प्रेरित वि.व. बल होता है
C
एक आवेशित कण चुम्बकीय बल रेखाओं से $85°$ कोण पर समान चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करता है तो कण का पथ वृत्ताकार होता है
D
एक आवेशित कण चुम्बकीय क्षेत्र में गति करता है तो उसकी ऊर्जा में कोई परिवर्तन नहीं होगा। यद्यपि उस पर चुम्बकीय बल कार्यरत होता है।
Solution
जब आवेशित कण किसी लम्बवत् चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करता है तो यह एक नियत चाल से वृत्तीय मार्ग पर गति करता है। अत: इसकी गतिज ऊर्जा नियत रहती है।
Standard 12
Physics