निम्न में से कौनसा युग्म सही मेल खाता है

  • A

    राइबोसोमल $RNA$ प्रोटीन संश्लेषण की साइट तक अमीनो अम्ल को ले जाता है।

  • B

    ट्रांसक्रिप्शन-प्रक्रिया द्वारा प्रोटीन का संश्लेषण होता है

  • C

    ट्रांसलेशन-प्रक्रिया में $mRNA$ द्वारा सूचनाओं को केन्द्रक से राइबोसोम तक लाया जाता है

  • D

    एण्टीकोडोन स्थल - $tRNA$ अणु की एण्टीकोडोन साइट पर $m$$RNA$ के कॉम्प्लीमेन्टरी कोडोन होते हैं

Similar Questions

जीवाणु के गुणसूत्र में द्विगुणन के दौरान $DNA$ संश्लेषण एक द्विगुणिन उत्पत्ति केन्द्र से आरम्भ होता है और

  • [AIPMT 2004]

प्रत्येक न्यूक्लियोसोम का व्यास लगभग कितना होता है

मटर के एक शुद्ध पौधे को जो लक्षण $A$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप तथा लक्षण $B$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप है एक अन्य पौधे से जो लक्षण $A$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप तथा लक्षण $B$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप है के साथ क्रॉस करवा कर उत्पन्न संतति में से एक को दोनों लक्षणों $A$ तथा $B$ के लिये अप्रभावी होमोजाइगस से क्रॉस कराने पर मिले परिणाम निम्न हैं

$22, A$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप तथा $B$ के लिये अप्रभावी थे

$4, A$ तथा $B$ दोनों के लिये प्रभावी फीनोटाइप थे

$4, A$ तथा $B$ दोनों के लिये अप्रभावी फीनोटाइप थे

$4, A$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप तथा $B$ के लिये प्रभावी थे

इन परिणामों से पता चलता है कि

नाइट्रोजनी क्षारक (हिटरोसायक्लिक क्षारक) पराबैंगनी प्रकाश के किस तंरगदैध्र्य का सर्वाधिक अवशोषण करते हैं

मध्यस्थ गुणसूत्र बिन्दु से युक्त सामान्य मध्यावस्था गुणसूत्र कौनसा होता है