निम्न में हिस्टोन के विषय में कौन सा कथन गलत है ?
हिस्टोन संगठित होकर $8$ अणुओं की एक इकाई बनाते हैं।
हिस्टोन की $\mathrm{pH}$ किंचित अम्लीय होती है।
हिस्टोन में लाइसिन एवं आर्जिनिन ऐमीनो अम्ल प्रचुर होते हैं।
हिस्टोन की पार्श्व शृंखला में धनात्मक आवेश होता है।
जीवाणु जीनोम में उपस्थित होता है
न्यूक्लियोटाइड, न्यूक्लिक अम्ल की संरचनात्मक इकाई है
$RNA$ में अनुपस्थित तत्व है
यदि एक डबल स्ट्रेण्डेड $DNA$ अणु में $1,00,000$ क्षार, युग्म है तो उस $DNA$ अणु की लंबाई क्या होगी
ओक्टामर जो $DNA$ के साथ कॉम्प्लेक्स यूनिट बनाता है, कहलाता है