निम्न में हिस्टोन के विषय में कौन सा कथन गलत है ?

  • [NEET 2021]
  • A

    हिस्टोन संगठित होकर $8$ अणुओं की एक इकाई बनाते हैं।

  • B

    हिस्टोन की $\mathrm{pH}$ किंचित अम्लीय होती है।

  • C

    हिस्टोन में लाइसिन एवं आर्जिनिन ऐमीनो अम्ल प्रचुर होते हैं।

  • D

    हिस्टोन की पार्श्व शृंखला में धनात्मक आवेश होता है।

Similar Questions

$RNA$ में अनुपस्थित तत्व है

चारागाफ मे $DNA$, की रासायनिक प्रकृति के लिये प्रयोग में बेस अनुक्रम को बताया तथा बताया कि एडीनिन $30\%$ तथा ग्वानिन $19\%$ भाग बनाते है, तब मनुष्य की सोमेटिक कोशिका में सायटोसिन की मात्रा होगी

वाट्सन एवं क्रिक विख्यात हैं अपनी खोज के कारण कि $DNA$

न्यूक्लियोसाइड न्यूक्लियोटाइड से भिन्न होता है क्योंकि इसमें नहीं होता

प्रोटीन संश्लेषण का सेंट्रल डोग्मा होता है