- Home
- Standard 12
- Biology
5.Molecular Basis of Inheritance
medium
वन्य रूप ई. कोलाई की कोशिकाएँ ग्लूकोज युक्त सामान्य माध्यम में उग रही हैं। इन्हेंं फिर एक ऐसे माध्यम में स्थानांतरित कर दिया जाता है जिसमें शर्करा के रूप में केवल लैक्टोज मौजूद होता है। तब निम्न में से कौनसा एक परिवर्तन होगा
A
लैक ओपेरॉन का संदमन हो जाता है
B
सभी ओपेरॉन प्रेरित हो जाते हैं
C
ई. कोलाई की कोशिकाओं में विभाजन होना रूक जाता है
D
लैक ओपेरॉन का प्रेरण हो जाता है
(AIPMT-1995)
Solution
(d)लैक ऑपेरॉन : बैक्टीरियल कोशिका (ई कोलाई) में लैकटोज के उपापचय के लिये आवश्यक एन्जाइम्स के उत्पादन का नियमन करने वाले जीन्स का गुच्छा है। यह इन्ड्यूसिबल ऑपेरॉन है।
Standard 12
Biology
Similar Questions
medium