औषधि व्यसन का वापस हटने वाला $(Withdrawal)$ लक्षण क्या है

  • A

    मिरगी के मध्य दृष्टिगोचर होते हैं

  • B

    अप्रिय लक्षण जो कि व्यसित $(Addicted)$ औषधि के प्राप्त न होने के कारण होते हैं

  • C

    एल्कोहल लेने के पश्चात् अप्रिय लक्षण

  • D

    नारकोटिक औषधि के उपयोग के पश्चात् अप्रिय लक्षण

Similar Questions

एल्कोहल के व्यसन से क्या रोग होते हैं

अफीम, मॉर्फीन, हेरोइन, पेथीडीन तथा मेथेडोन को सामूहिक रूप से क्या कहते हैं

एक एल्कोहॉल के व्यसनी व्यक्ति में यकृत क्षतिग्रस्त हो जाता है, क्योंकि यह

  • [AIIMS 1985]

ऐसा क्यों है कि जब कोई व्यक्ति ऐल्कोहाॅल या ड्रग लेना शुरू कर देता है तो उस आदत से छुटकारा पाना कठिन होता है ? अपने अध्यापक से चर्चा कीजिए।

सूची $I$ को सूची $II$ के साथ सुमेलित करो। 

सूची $I$ सूची $II$
$A$. हिरोइन $I$. हृद वाहिका तंत्र पर प्रभाव
$B$. मैरिजुआना $II$. शरीर के प्रकार्यों को धीमा करना
$C$. कोकेन $III$. दर्दनिवारक
$D$. मॉर्फीन $IV$. डोपेमीन के परिवहन में बाचा

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करो।

  • [NEET 2023]