निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए:
$(a)$ कैल्शियम हाइड्रोक्साइड $+$ कार्बन डाइऑक्साइड $\rightarrow$ कैल्शियम कार्बोनेट $+$ जल
$(b)$ जिंक $+$ सिल्वर नाइट्रेट $\rightarrow$ जिंक नाइट्रेट $+$ सिल्वर
$(c)$ ऐलुमिनियम $+$ कॉपर क्लोराइड $\rightarrow$ ऐलुमिनियम क्लोराइड $+$ कॉपर
$(d)$ बेरियम क्लोराइड $+$ पोटैशियम सल्फ़ेट $\rightarrow$ बेरियम सल्फेट $+$ पोटिशियम क्लोराइड
$(a)$ $Ca ( OH )_{2}+ CO _{2} \longrightarrow CaCO _{3}+ H _{2} O$
$(b)$ $Zn +2 AgNO _{3} \longrightarrow Zn \left( NO _{3}\right)_{2}+2 Ag$
$(c)$ $2 Al +3 CuCl _{2} \longrightarrow 2 AlCl _{3}+3 Cu$
$(d)$ $BaCl _{2}+ K _{2} SO _{4} \longrightarrow BaSO _{4}+2 KCl$
नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
$2 PbO ( s )+ C ( s ) \rightarrow 2 Pb ( s )+ CO _{2}( g )$
$(a)$ सीसा अपचयित हो रहा है।
$(b)$ कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
$(c)$ कार्बन उपचयित हो रहा है।
$(d)$ लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
क्रियाकलाप में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताइए।
एक भूरे रंग का चमकदार तत्व $'X'$ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। इस तत्व $'X'$ एवं उस काले रंग के यौगिक का नाम बताइए।
क्रियाकलाप से भिन्न द्विविस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण दीजिए।
तेल एवं वसायुक्त खाद्य पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है?