निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए:
$(a)$ कैल्शियम हाइड्रोक्साइड $+$ कार्बन डाइऑक्साइड $\rightarrow$ कैल्शियम कार्बोनेट $+$ जल
$(b)$ जिंक $+$ सिल्वर नाइट्रेट $\rightarrow$ जिंक नाइट्रेट $+$ सिल्वर
$(c)$ ऐलुमिनियम $+$ कॉपर क्लोराइड $\rightarrow$ ऐलुमिनियम क्लोराइड $+$ कॉपर
$(d)$ बेरियम क्लोराइड $+$ पोटैशियम सल्फ़ेट $\rightarrow$ बेरियम सल्फेट $+$ पोटिशियम क्लोराइड
$(a)$ $Ca ( OH )_{2}+ CO _{2} \longrightarrow CaCO _{3}+ H _{2} O$
$(b)$ $Zn +2 AgNO _{3} \longrightarrow Zn \left( NO _{3}\right)_{2}+2 Ag$
$(c)$ $2 Al +3 CuCl _{2} \longrightarrow 2 AlCl _{3}+3 Cu$
$(d)$ $BaCl _{2}+ K _{2} SO _{4} \longrightarrow BaSO _{4}+2 KCl$
जब लोहे की कील को कॉपर सल्फ़ेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?
ऊष्माक्षेपी एवं ऊष्माशोषी अभिक्रिया का क्या अर्थ है? उदाहरण दीजिए।
निम्न अभिक्रियाओं में उपचयित तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिए:
$(i)$ $4 Na ( s )+ O _{2}( g ) \rightarrow 2 Na _{2} O ( s )$
$(ii)$ $CuO ( s )+ H _{2}( g ) \rightarrow Cu ( s )+ H _{2} O ( l )$
$Fe _{2} O _{3}+2 Al \rightarrow Al _{2} O _{3}+2 Fe$
ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है:
निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए उनकी अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए :
$(i)$ जल में बेरियम क्लोराइड तथा सोडियम सल्फेट के विलयन अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा अघुलनशील बेरियम सल्फेट का अवक्षेप बनाते हैं।
$(ii)$ सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलयन (जल में) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन (जल में) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा जल बनाते हैं।