- Home
- Standard 12
- Physics
14.Semiconductor Electronics
easy
अर्द्धचालक डायोड में जेनर भंजन प्राप्त होता है, जब
A
अग्र अभिनति धारा किसी निश्चित मान से अधिक हो जाती है
B
उत्क्रम अभिनति किसी निश्चित मान से अधिक होती है
C
अग्र अभिनति किसी निश्चित मान से अधिक होती है
D
प्राचीर विभव घट कर शून्य रह जाता है
Solution
(b)जब उत्क्रम अभिनति को बढ़ाते हैं तब सन्धि पर विद्युत क्षेत्र भी बढ़ता है। एक ऐसी स्थिति आती है जब विद्युत क्षेत्र सहसंयोजी बन्धों को तोड़ देता है और बहुत अधिक आवेश वाहक उत्पन हो जाते हैं। इसे जेनर भंजन कहते हैं।
Standard 12
Physics