$AX$ एक सहसंयोजी द्विपरमाणुक अणु है जहाँ $A$ तथा $X$ आवर्त सारणी की द्वितीय पंक्ति के तत्व है। आण्विक आर्बिटल सिद्यान्त के आधार पर $AX$ की बंध क्रम $2.5$ है। $AX$ में समग्र इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या है।
(निकटतम पूर्णांक में)

  • [JEE MAIN 2021]
  • A

    $30$

  • B

    $25$

  • C

    $20$

  • D

    $15$

Similar Questions

किस प्रजाति की प्रकृति प्रतिचुम्बकीय है

  • [AIEEE 2005]

निम्न में से कौनसा आण्विक कक्षक दो नोडल समतल रखता है

अनुचुम्बकत्व (Paramagnetism) निम्न में से कौनसे अणुओं द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, जो

निम्न में से कौन एक अनुचुम्बकीय गुण प्रदर्शित नहीं करता है

बन्ध कोटि अणु कक्षक सिद्धान्त की धारणा है। यह आबन्धी एवं प्रतिआबन्धी कक्षकों में उपस्थित इलेक्ट्रॉन की संख्या पर निर्भर करता है। इसके सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है  क्योंकि

  • [AIIMS 1980]