निम्न में से कौन-सा अनुचुंबकीय है ?
$CN^-$
$NO^+$
$CO$
$O_{2}^-$
निम्न में से कौनसा आण्विक कक्षक दो नोडल समतल रखता है
$H_2^ - $आयन का अणुक इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है
अभिकथन और तर्क को समझकर सही विकल्प चुनिए।
अभिकथन : हाइड्रोजन के आबंधी आण्विक कक्षक में इलेक्ट्रॉन घनत्व नाभिकों के बीच बढ़ा हुआ होता है।
तर्क : आबंधी आण्विक कक्षक $\psi_{ A }+\psi_{ B }$ है जो संयोजी इलेक्ट्रॉन तरंगों का विनाशी व्यतिकरण दर्शाता है।
आण्विक कक्षक सिद्धांत के आधार पर समझाइए कि $Be_{2}$ अणु का अस्तित्व क्यों नहीं होता।
$N _2$ अणु के लिए आण्विक कक्षकों की ऊर्जाओं का सही क्रम है: