मूल सिद्धान्त (सेन्ट्रल डोग्मा) का पूर्ण प्रवाह चित्र है :

982-1224

  • [NEET 2021]
  • A

    $(a)-$प्रतिकृतिकरण; $(b)-$अनुलेखन; $(c)-$पारक्रमण; $(d)-$ प्रोटीन

  • B

    $(a)-$रूपान्तरण; $(b)-$प्रतिकृतिकरण; $(c)-$अनुलेखन; $(d)-$पारक्रमण

  • C

    $(a)-$ प्रतिकृतिकरण; $(b)-$अनुलेखन; $(c)-$रूपान्तरण; $(d)-$प्रोटीन

  • D

    $(a)-$पारक्रमण; $(b)-$रूपान्तरण; $(c)-$प्रतिकृतिकरण; $(d)-$प्रोटीन

Similar Questions

$DNA$ में किस प्रकार का कुण्डलीकरण होता है

निम्नलिखित कथनों को पढ़िये और सही कथनों के सेट को चुनिए :

$(a)$ युक्रोमेटिन, एक ढीला बंधा हुआ क्रोमेटिन हैं।

$(b)$ हेटरोक्रोमेटिन अनुलेखन में सक्रिय होता है।

$(c)$ न्यूक्लियोसोम में हिस्टोन अष्टक ऋणात्मक आवेशित डी.एन.ए. द्वारा लिपटा रहता है।

$(d)$ हिस्टोन में लाइसिन और आर्जिनीन प्रचुर मात्रा में होते हैं।

$(e)$ एक प्रारूपी न्यूक्लियोसोम में डी.एन.ए. हेलिक्स के $400\,bp$ होते हैं।

नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

  • [NEET 2022]

यदि $DNA$ में $10\%$ ग्वानिन उपस्थित है इसमें थायमिन उपस्थित होगीं

गर्म करने के बाद $DNA$ के डीजनरेशन का अध्ययन निम्न में से किसकी तूुलना करके किया जा सकता है

यदि एक द्विरज्जुक डीएनए में $20$ प्रतिशत साइटोसीन है तो डीएनए में मिलने वाले एडेनीन के प्रतिशत की गणना कीजिए।