यदि वेग का $Y$ घटक $20$ तथा $X$ घटक $10$ है। इस क्षण पर क्षैतिज से वस्तु की गति की दिशा होगी

  • A
    ${\tan ^{ - 1}}(2)$
  • B
    ${\tan ^{ - 1}}(1/2)$
  • C
    $45^°$
  • D
    $0^°$

Similar Questions

किसी बड़े व खुले हुए स्थान पर किसी कण का यात्रा पथ चित्र में प्रदर्शित है। कण की स्थिति $A$ के निर्देशांक $(0,2)$ हैं। उस अन्य बिन्दु के निर्देशांक, जहाँ पर तात्क्षणिक वेग व औसत वेग समान हैं, होंगे

कोई कण $t=0$ क्षण पर मूल बिंदु से $10 \hat{ j } m s ^{-1}$ के वेग से चलना प्रांरभ करता है तथा $x-y$ समतल में एकसमान त्वरण $(8.0 \hat{ i }+2.0 \hat{ j }) m s ^{-2}$ से गति करता है ।

$(a)$ किस क्षण कण का $x -$ निर्देशांक $16\, m$ होगा ? इसी समय इसका $y -$ निर्देशांक कितना होगा ?

$(b)$ इस क्षण कण की चाल कितनी होगी ?

एक वस्तु मूल बिन्दु से विरामावस्था से $x-$अक्ष की दिशा में $6$ मी/सै $^{2}$ के त्वरण तथा $y-$अक्ष की दिशा में $8$ मी/सै $^{2}$ के त्वरण से गति करती है। $4 $ सैकण्ड के पश्चात् मूल बिन्दु से इसकी दूरी होगी........मी

पूर्व की ओर $10\, ms^{-1}$ से गतिमान एक स्कूटर चालक $90^°$ कोण पर दाहिनी ओर मुड़ जाता है। यदि मुड़ने के पश्चात् भी स्कूटर की चाल पहले के समान रहे तब स्कूटर के वेग में परिवर्तन होगा

एक कण का विस्थापन $12 \,m$ पूर्व की ओर तथा $5 \,m$ उत्तर की ओर तथा $6\,m$ ऊध्र्वाधर ऊपर की ओर है। इन विस्थापनों का योग ........ $m$ है

  • [AIIMS 1998]