एक जनरेटर के द्वारा उत्पन्न विभव $V = 240\,sin \,120\,t$ वोल्ट से दर्शाया गया है, जहाँ $t $ सैकण्ड में है। आवृत्ति और $r.m.s.$ वोल्टेज है
$60 Hz$ तथा $240 V$
$19 Hz$ तथा $120 V$
$19 Hz$ तथा $170 V$
$754 Hz$ तथा $ 70 V$
$20$ $\Omega$ के एक प्रतिरोध को एक प्रत्यावर्ती वोल्टेज $V = 220\,sin (100\,\pi t)$ के स्त्रोत से जोड़ा गया है धारा को शिखर मान से वर्ग माध्य मूल मान तक बदलने में निम्न समय लगता है
एक $280$ ओम् प्रतिरोध के विद्युत बल्ब को $200$ वोल्ट की विद्युत लाइन से जोड़ा गया है। बल्ब में प्रवाहित धारा का शिखर मान होगा
एक प्रत्यावर्ती धारा का शिखर मान $6$ ऐम्पियर है तो धारा का वर्ग माध्य मूल मान होगा
एक $40\,\Omega$ प्रतिरोध एक प्रत्यावर्ती धारा के स्त्रोत $220\,V , 50\,Hz$ से जुड़ा है। धारा का मान इसके अधिकतम मान से वर्ग माध्य मूल मान होने में लगा समय ज्ञात कीजिए-
एक $ac$ परिपथ में वोल्टेज एवं धारा के बीच कलान्तर $\pi /4$ है यदि आवृत्ति $50\, Hz$ है तब यह कलान्तर निम्न मे से किस समयान्तर के तुल्य है