एक $ac$ परिपथ में वोल्टेज एवं धारा के बीच कलान्तर $\pi /4$ है यदि आवृत्ति $50\, Hz$ है तब यह कलान्तर निम्न मे से किस समयान्तर के तुल्य है
$0.02\, s$
$0.25\, s$
$2.5\, ms$
$25\, ms$
यदि प्रत्यावर्ती परिपथ में वोल्टेज का शिखर मान ${E_0}$ है तो इसका वर्ग माघ्य मूल मान होगा
यदि एक $ac$ सप्लाई का वोल्टेज $220 V$ है। एक धनात्मक अर्धचक्र के लिए औसत वि.वा बल का मान .......$V$ होगा
एक प्रत्यावर्ती धारा परिपथ से प्रवाहित धारा $I=5 \sin (120 \pi t) A$ दी जाती है । धारा को शून्य से प्रारम्भ होकर शिखर मान तक पहुचने में कितना समय लगेगा ?
एक परिवर्ती धारा $i = {i_1}\cos \,\omega \,t + {i_2}\sin \omega \,t$के लिये वर्ग माघ्य मूल धारा होगी
एक $40 W$ प्रतिरोध का विद्युत हीटर $200 V, 50 Hz$ विद्युत स्त्रोत से जोड़ा जाता है। परिपथ में प्रवाहित विद्युत धारा का शिखर मान लगभग ......$A$ है