एक भूरे रंग के लिये होमोजायगस पुरुष की शादी एक प्रभावी हेटरोजायगस भूरे रंग की महिला के साथ कर दी जाती है। उनके बच्चे होंगे

  • A
    सभी भूरे
  • B
    तीन भूरे
  • C
    दो भूरे
  • D
    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

हीमोफीलिया किस कारण होता है

हीमोफीलिया से ग्रस्त एक मनुष्य की शादी एक सामान्य स्त्री से की जाती है जिसके पिता हीमोफीलिया से पीडित थे। तब यह माना जायेगा कि

  • [AIIMS 1985]

वर्णान्धता के जीन उपस्थित होते हैं

क्या कारण है कि वर्णान्धता स्त्रियों की अपेक्षा पुरुषों में अधिक पायी जाती है

निम्न में से कौन एन्टीबायोटिक्स के प्रति अप्रभावी है