एक जीन जो सिर्फ मनुष्यों के $X$ क्रोमोसोम पर ही होती है उसका सम्बन्ध होता है
गंजेपन से
लाल हरी वर्णान्धता से
पुरूष के चेहरे पर बाल तथा मूछों से
रतौंधी से
एक जन्तु के लक्षण तब लिंग संहलग्न कहलाते हैं, जबकि वे निम्न में से किस पर स्थिर होते है
हीमोफिलिक पिता तथा सामान्य माता से उत्पन्न पुत्री कैसी होगी
एक सामान्य दृष्टि वाली कन्या जिसके पिता वर्णान्ध थे एक ऐसे सामान्य दृष्टि वाले पुरुष से विवाह करती है जिसके पिता भी वर्णान्ध थे इनके पुत्र होंगे (कुल पुत्रों की संख्या के)
निम्न में से कौन एन्टीबायोटिक्स के प्रति अप्रभावी है
वर्णान्ध व्यक्ति निम्न रंगों में विभेदन नहीं कर पाता है