एक सरल रेखा में गतिशील कण आधी दूरी $3$ मी/सैकण्ड की चाल से तय करता है तथा शेष आधी दूरी दो समान समयांतरालों में क्रमश: $4.5$ मी/सैकण्ड तथा $7.5$ मी/सैकण्ड की चाल से तय करता है। पूरी गति में कण की औसत चाल होगी . . . .मी/सैकण्ड
$4$
$5$
$5.5$
$4.8$
किसी वस्तु के द्वारा तय की गई कुल दूरी $S$ की प्रथम एक तिहाई, द्वितीय एक तिहाई तथा तृतीय एक तिहाई दूरी में चालें क्रमश: $V, 2V$ और $3V$ हैं। इसकी औसत चाल होगी
एक कार $AB$ दूरी चलने के दौरान प्रथम एक तिहाई वेग $v _1\,ms ^{-1}$ से, द्वितीय एक तिहाई $v _2\,ms ^{-1}$ वेज से तथा अंतिम एक तिहाई $v _3\,ms ^{-1}$ वेग से चलता है तो कार का औसत वेग $ms ^{-1}$ में ज्ञात कीजिये। यदि $v _3=3 v _1, v _2=2 v _1$ तथा $v _1=11\,ms ^{-1}\,ms ^{-1}$ है।
एक कार $200$ मीटर की दूरी तय करती है। यात्रा का पहला आधा भाग वह $40$ किमी/घंटा वेग से तथा दूसरा आधा भाग $v$ वेग से चलती है। यदि औसत वेग $48$ किमी/घंटा है तो $v$ का मान.........$km/h$ है
एक कार गति की प्रथम आधी दूरी $40$ किमी./घण्टा के नियत वेग से तथा शेष आधी दूरी $60$ किमी./घण्टा के नियत वेग से तय करती है। कार का औसत वेग किमी./घण्टा में होगा
एक कार आधे समय तक $80$ किमी/घन्टा की चाल से तथा शेष आधे समय तक $40$ किमी/घन्टा की चाल से चलती है यदि कुल तय की गई दूरी $60$ किमी हो तो कार की औसत चाल होगी..........किमी/घण्टा