मटर के एक शुद्ध पौधे को जो लक्षण $A$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप तथा लक्षण $B$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप है एक अन्य पौधे से जो लक्षण $A$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप तथा लक्षण $B$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप है के साथ क्रॉस करवा कर उत्पन्न संतति में से एक को दोनों लक्षणों $A$ तथा $B$ के लिये अप्रभावी होमोजाइगस से क्रॉस कराने पर मिले परिणाम निम्न हैं
$22, A$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप तथा $B$ के लिये अप्रभावी थे
$4, A$ तथा $B$ दोनों के लिये प्रभावी फीनोटाइप थे
$4, A$ तथा $B$ दोनों के लिये अप्रभावी फीनोटाइप थे
$4, A$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप तथा $B$ के लिये प्रभावी थे
इन परिणामों से पता चलता है कि
जीन $A$ तथा $B$ संलग्न हैं
जीन $A$ तथा $B$ का स्वतंत्र पृथक्करण
मेण्डल की द्विसंकर वंशानुगति (Dihybrid inheritance)
बहुजीनी वंशानुगति (Polygenic inheritance)
यदि कुछ कोशिकाओं का समूह अमीनो अम्ल ग्लायसीन को केवल प्रोटीन संश्लेषण के लिये प्रयुक्त करता है एवं इनके निर्माणाधीन संवर्धन को रेडियोएक्टिव ग्लायसीन दिया जाये तो सबसे पहले रेडिोएक्टिवता पायी जायेगी
किसी जनसंख्या में म्यूटेशन की आवृत्ति अनुमानित बढ़ाने के लिये कौनसा जीन उत्तरदायी होगा
$tRNA$ के निर्माण मे लगभग कितने न्यूक्लियोटाइट भाग लेते है
$DNA → RNA$ का स्थानान्तरण कहलाता है