Gujarati
5.Molecular Basis of Inheritance
normal

मटर के एक शुद्ध पौधे को जो लक्षण $A$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप तथा लक्षण $B$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप है एक अन्य पौधे से जो लक्षण $A$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप तथा लक्षण $B$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप है के साथ क्रॉस करवा कर उत्पन्न संतति में से एक को दोनों लक्षणों $A$ तथा $B$ के लिये अप्रभावी होमोजाइगस से क्रॉस कराने पर मिले परिणाम निम्न हैं

$22, A$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप तथा $B$ के लिये अप्रभावी थे

$4, A$ तथा $B$ दोनों के लिये प्रभावी फीनोटाइप थे

$4, A$ तथा $B$ दोनों के लिये अप्रभावी फीनोटाइप थे

$4, A$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप तथा $B$ के लिये प्रभावी थे

इन परिणामों से पता चलता है कि

A

जीन $A$ तथा $B$ संलग्न हैं

B

जीन $A$ तथा $B$ का स्वतंत्र पृथक्करण

C

मेण्डल की द्विसंकर वंशानुगति (Dihybrid inheritance)

D

बहुजीनी वंशानुगति (Polygenic inheritance)

Solution

(a) इस प्रकार के जनकों में $AAbb$ तथा $aaBB$, जीनोटाइप पाया जाता है।

जब इन्हें संतति के साथ क्रॉस कराया जाता है तब ये जीनोटाइप $AaBb$  उत्पन्न करते हैं।

यदि जीन्स $A$ तथा $B$ स्वतंत्र अपव्यूहन करते है तब चार प्रकार की संतान उत्पन्न होगी।

इनमें अनुपात $1:1:1:1$ होगा।

लेकिन यह अनुपात प्रकट नहीं होता है।

क्योंकि $A$ तथा $B$ जीन्स सहग्न होते हैं।

Standard 12
Biology

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.