एक अभिक्रिया जिसमें दो विभिन्न अभिकारक अंतर्निहित हैं

  • [AIEEE 2005]
  • A

    यह कभी भी द्वितीय कोटि की अभिक्रिया नहीं हो सकती

  • B

    यह कभी भी एक आण्विक क्रिया नहीं हो सकती है

  • C

    यह कभी भी द्वि-आण्विक क्रिया नहीं हो सकती है

  • D

    यह कभी भी प्रथम कोटि की अभिक्रिया नहीं हो सकती

Similar Questions

अभिकारकों की सान्द्रता में वृद्धि से अभिक्रिया की दर होगी

यदि अभिकारकों के पृष्ठ के क्षेत्रफल (Surface area) में वृद्धि होती है तो सामान्यत: अभिक्रिया की कोटि

$_{92}{U^{235}}$ का क्षय किस कोटि की अभिक्रिया है

$A$ और $B$ से $C$ प्राप्त करने की अभिक्रिया में $A $ में प्रथम कोटि गतिज तथा $B$  में द्वितीय कोटि प्रदर्शित होती है। दर समीकरण निम्न में से किस प्रकार से लिखा जा सकता है

तनु अम्ल में गन्ने की शक्कर का प्रतिलोमन (ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज में परिवर्तन) है