$L$ लम्बाई की एक रस्सी को नियत बल $F$ द्वारा खींचा जा रहा है। बल लगाने वाले बिन्दु से $x$ दूरी पर रस्सी तनाव का मान होगा

  • A

    $\frac{{FL}}{x}$

  • B

    $\frac{{F(L - x)}}{L}$

  • C

    $\frac{{FL}}{{L - x}}$

  • D

    $\frac{{Fx}}{{L - x}}$

Similar Questions

एक क्षैतिज दृढ़ छड़ से जुड़ी तीन समरूप स्प्रिंग से तीन भार $W$, $2W$ एवं $3W$ लटकाये गये हैं। छड़ एवं भारों का यह निकाय स्वतंत्रतापूर्वक गिर रहा है। तब तीनों भारों की छड़ से स्थितियाँ इस प्रकार हैं कि

द्रव्यमान $M$ व $m$ के पिण्ड एक भारहीन डोरी द्वारा बँधे हुये हैं, तथा एक बल $F$ द्वारा घर्षणरहित तल पर खींचे जाते हैं। डोरी में तनाव होगा

$2\, kg$ भार की एक वस्तु को चित्रानुसार लटकाया गया है। क्षैतिज डोरी में तनाव ${T_1}$ (किग्रा  भार) है

चित्रानुसार एक $5 \,kg$ भार वाली रस्सी दो अवलबों से बधी है | इस रस्सी के निम्नतम बिदु पर तनाव लगभग ........... $N$ होगा (मान लें $g=10 \,m / s ^2$ )

  • [KVPY 2017]

यदि कोई वस्तु कई असंरेखीय बलों के प्रभाव में साम्यावस्था में है तो न्यूनतम बलों की संख्या होनी चाहिए

  • [AIIMS 2000]