कोई ऊष्मागतिक निकाय आरेख में दर्शाये गये अनुसार चक्रिय प्रक्रम $ABCDA$ पर चलता है। निकाय द्वारा इस चक्र में किया गया कार्य होगा

78-393

  • A

    ${P_0}{V_0}$

  • B

    $\;2{P_0}{V_0}$

  • C

    $\frac{{\;{P_0}{V_0}}}{2}$

  • D

    zero

Similar Questions

प्रारम्भिक एवं अंतिम अवस्था समान होने पर बढ़ते हुये कार्य के लिये कौनसा कथन सत्य है

किस गैस में सर्वाधिक आंतरिक ऊर्जा होती है

किसी आदर्श एक परमाणुक गैस को $PV$ चक्र $ABCDA$ से होकर गुजारा जाता है। चक्र में किया गया कार्य है

एक परमाणविक गैस का यकायक रुद्धोष्म परिवर्तन से आयतन, प्रारम्भिक आयतन का $1/8$ कर दिया जाता है। यदि $\gamma = 5/3$ है, तो गैस दाब हो जाता है

यदि $\Delta Q$ एवं $\Delta W$ क्रमश: निकाय को दी गई ऊष्मा एवं निकाय पर किये गये कार्य को प्रदर्शित करते हैं, तब ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम को लिखा जा सकता है $(\Delta U = $ आन्तरिक ऊर्जा में परिवर्तन)