किसी आदर्श एक परमाणुक गैस को $PV$ चक्र $ABCDA$ से होकर गुजारा जाता है। चक्र में किया गया कार्य है

78-420

  • A

    $\frac{1}{2}PV$

  • B

    $2\;PV$

  • C

    $PV$

  • D

    शून्य

Similar Questions

संलग्न चित्र के अनुसार एक परमाणुक आदर्श गैस को चक्र $ABCDA$ के चारों ओर से ले जाया जाता है। चक्र के दौरान किया गया कार्य है

जिस तन्त्र ने $2\, kcal$ ऊष्मा का अवशोषण किया हो और $500\, J$ कार्य किया हो तो उसमें आन्तरिक ऊर्जा परिवर्तन का मान............$J$ होगा 

प्रारम्भिक एवं अंतिम अवस्था समान होने पर बढ़ते हुये कार्य के लिये कौनसा कथन सत्य है

यदि एक रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल कर रखा जाये, तो निम्न में से क्या सत्य है

एक आदर्श गैस इन्जिन एक कार्नो चक्र में ${227^o}C$ एवं ${127^o}C$ ताप के बीच कार्यरत है। यह उच्चताप पर $6 × 10^4 \,J$  ऊष्मा अवशोषित करता है। ऊष्मा की वह मात्रा, जो कार्य में परिवर्तित हो जाती है, होगी