एक महिला जिसमें हीमोफीलिया के दो जीन तथा रंगवर्णान्धता का एक जीन किसी एक $X$ क्रोमोजोम पर है, का विवाह सामान्य पुरुष से कर दिया जाता है, तब संततियाँ होंगी
सभी पुत्र एवं पुत्रियाँ हीमोफिलिक तथा रंगवर्णान्ध
हीमोफिलिक तथा रंगवर्णान्ध पुत्रियाँ
$50\%$ हीमोफिलिक रंगवर्णान्ध तथा $50\%$ सामान्य पुत्र
$50\%$ हीमोफिलिक तथा $50\%$ रंगवर्णान्ध पुत्रियाँ
निम्न में से कौनसा रोग मनुष्य के रंग वर्णान्धता समूह का है
एक वर्णान्ध मनुष्य वर्णान्ध पुरुष की पुत्री से शादी करता है तो उसकी सन्ततियों में
लाल-हरी वर्णान्धता किसके कारण होती है
निम्न में से किसमें वर्णान्धता की वंशगति पाई जाती है
हीमोफीलिया से ग्रस्त एक मनुष्य की शादी एक सामान्य स्त्री से की जाती है जिसके पिता हीमोफीलिया से पीडित थे। तब यह माना जायेगा कि