आयरन की अपेक्षा एल्यूमीनियम अधिक क्रियाशील है लेकिन आयरन की अपेक्षा एल्यूमीनियम कम आसानी से संक्षारित होती है। क्योंकि

  • A

    एल्यूमीनियम उत्कृष्ट धातु है

  • B

    ऑक्सीजन रक्षी ऑक्साइड की पर्त बनाती है

  • C

    आयरन, जल के साथ आसानी से अभिक्रिया करता है

  • D

    आयरन एकल और द्विसंयोजी आयन बनाता है

Similar Questions

बोरिक अम्ल को एक दुर्बल अम्ल क्यों माना गया है ?

निम्न में से किसको ग्रेफाइट के समान संरचना है ?

  • [NEET 2013]

नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन $A$ एवं दूसरे को कारण $R$ कहा गया है।

अभिकथन $A$ : बोरिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है।

कारण $R:$ बोरिक अम्ल $H ^{+}$आयन को स्वतः

निर्मुक्त नहीं कर पाता है। यह जल से $OH ^{-}$ आयन प्राप्त करता है तथा $H ^{+}$निर्मुक्त करता है।

  • [JEE MAIN 2022]

निर्जल $AlC{l_3}$ प्राप्त करते हैं

बोरेक्स के जलीय विलयन की प्रकृति कौन सी होती है