गोल्डश्मिट एल्यूमिनो थर्माइट विधि में, थर्माइट में होता है
$A{l_2}{O_3}$ के $3$ भाग और $Al$ के चार भाग
$F{e_2}{O_3}$ के $3$ भाग और $Al$ के दो भाग
$F{e_2}{O_3}$ के $3$ भाग और $Al$ का एक भाग
$F{e_2}{O_3}$ का $1$ भाग और $Al$ का एक भाग
नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन $A$ एवं दूसरे को कारण $R$ कहा गया है।
अभिकथन $A$ : बोरिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है।
कारण $R:$ बोरिक अम्ल $H ^{+}$आयन को स्वतः
निर्मुक्त नहीं कर पाता है। यह जल से $OH ^{-}$ आयन प्राप्त करता है तथा $H ^{+}$निर्मुक्त करता है।
निम्नलिखित बोरॉन यौगिकों में से कौनसा मुक्त अवस्था में प्राप्त नहीं होता
हॉल की विधि द्वारा बॉक्साइट के शोधन में
निम्न में से कौनसा कथन निर्जल एल्यूमीनियम क्लोराइड के बारे में सत्य है
एल्यूमीनियम के निष्कर्षण में विद्युत अपघट्य है-