एक इलेक्ट्रॉन को $1000$ वोल्ट विभवान्तर से त्वरित किया गया है। इसका वेग लगभग है

  • A

    $3.8 \times {10^7}m/s$

  • B

    $1.9 \times {10^6}m/s$

  • C

    $1.9 \times {10^7}m/s$

  • D

    $5.7 \times {10^7}m/s$

Similar Questions

$‘e’$ कूलॉम आवेश का एक इलेक्ट्रॉन $V$ वोल्ट विभवान्तर से त्वरित होता है तो इसकी ऊर्जा जूल में होगी

एक इलेक्ट्रॉन $200$ वोल्ट विभवान्तर से त्वरित होता है। यदि इलेक्ट्रॉन के लिए $\frac{e}{m} = 1.6 \times {10^{11}}$ $C/kg$ हो तो इलेक्ट्रॉन द्वारा प्राप्त वेग होगा

कैथोड किरणों के सम्बन्ध में क्या सत्य नहीं है

विद्युत चुम्बकीय तरंगों तथा इलेक्ट्रॉनों की कण प्रकृति एवं तरंग प्रकृति निम्न में से किसके द्वारा प्रदर्शित की जा सकती है

  • [AIIMS 2000]

मिलिकन के प्रयोग में तेल की बूँदों पर, निम्नलिखित में से कौन से आवेश पाए जा सकते हैं

(यहाँ $e $  इलेक्ट्रॉन का आवेश है)