एक इलेक्ट्रॉन को $1000$ वोल्ट विभवान्तर से त्वरित किया गया है। इसका वेग लगभग है
$3.8 \times {10^7}m/s$
$1.9 \times {10^6}m/s$
$1.9 \times {10^7}m/s$
$5.7 \times {10^7}m/s$
किसी इलेक्ट्रॉन गन में नियंत्रण ग्रिड को कैथोड के सापेक्ष ऋणात्मक विभव प्रदान किया गया है
$1$ मीटर लम्बी छड़ी $2.7 \times {10^8}m{s^{ - 1}}$ के वेग से गतिमान है। छड़ी की अभासी लम्बाई ........... $m$ है (जहाँ$c = 3 \times {10^8}$ मी/सै)
कैथोड किरणें होती हैं
एक संकीर्ण इलेक्ट्रॉन पुँज वैद्युत क्षेत्र $E = 3 \times {10^4}volt/m$ और उसी स्थान पर आरोपित चुम्बकीय क्षेत्र $B = 2 \times {10^{ - 3}}Weber/{m^2}$ से अविचलित गुजर जाता है। इलेक्ट्रॉन गति, वैद्युत क्षेत्र एवं चुम्बकीय क्षेत्र तीनों परस्पर लम्बवत् हैं। इलेक्ट्रॉनों की चाल का मान है
मिलिकन प्रयोग में, $d$ दूरी पर स्थित दो प्लेटों के मध्य विभवान्तर $V$ आरोपित करने पर, $q$ आवेश से आवेशित तेल बूंद स्थिर हो जाती है, तो बूंद का भार है