थॉमसन के प्रयोग में फोटोग्राफिक प्लेट से टकराने वाले सभी धनात्मक किरणों के लिए $q/m$ का मान समान हो तो पथ का स्वरूप होगा
सरल रेखीय
परवलयाकार
वृत्तीय
दीर्घवृत्तीय
मिलिकन के प्रयोग में तेल का उपयोग किया जाता है इसका कारण है
किसी निश्चित पदार्थ से टकराने पर इलेक्ट्रॉनों द्वारा प्रतिदीप्त उत्पन्न करने के लिये निम्न में से कौनसा उपकरण उपयुक्त है
कैथोड किरणें, दृष्य प्रकाष किरणों के समान होती हैं क्योंकि
एक इलेक्ट्रॉन को $1000$ वोल्ट विभवान्तर से त्वरित किया गया है। इसका वेग लगभग है
बेनब्रिज $(Bainbridge)$ द्रव्यमान स्पेक्ट्रोग्राफ में दो प्लेटों के बीच की दूरी $1 cm$ है तथा इसके बीच $\,1000 V$ विभवान्तर का विद्युत क्षेत्र एवं $B = 1T$ का चुम्बकीय क्षेत्र आरोपित किया जाता है। तो धनात्मक (अविचलित) आयन का वेग होगा