निम्न रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए:
$(a)$ $HNO _{3}+ Ca ( OH )_{2} \longrightarrow Ca \left( NO _{3}\right)_{2}+ H _{2} O$
$(b)$ $NaOH + H _{2} SO _{4} \longrightarrow Na _{2} SO _{4}+ H _{2} O$
$(c)$ $NaCl + AgNO _{3} \longrightarrow AgCl + NaNO _{3}$
$(d)$ $BaCl _{2}+ H _{2} SO _{4} \longrightarrow BaSO _{4}+ HCl$
$(a)$ $2 HNO _{3}+ Ca ( OH )_{2} \longrightarrow Ca \left( NO _{3}\right)_{2}+2 H _{2} O$
$(b)$ $2NaOH + H _{2} SO _{4} \longrightarrow Na _{2} SO _{4}+ 2H _{2} O$
$(c)$ $NaCl + AgNO _{3} \longrightarrow AgCl + NaNO _{3}$
$(d)$ $BaCl _{2}+ H _{2} SO _{4} \longrightarrow BaSO _{4}+2 HCl$
ऑक्सीजन के योग या ह्यास के आधार पर निम्न पदों की व्याख्या कीजिए। प्रत्येक के लिए दो उदाहरण दीजिए :
$(a)$ उपचयन $(b)$ अपचयन
विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अंतर है? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए।
नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
$2 PbO ( s )+ C ( s ) \rightarrow 2 Pb ( s )+ CO _{2}( g )$
$(a)$ सीसा अपचयित हो रहा है।
$(b)$ कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
$(c)$ कार्बन उपचयित हो रहा है।
$(d)$ लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
लोहे की वस्तुओं को हम पेंट क्यों करते हैं?
तेल एवं वसायुक्त खाद्य पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है?