किसी पदार्थ $'X'$ के विलयन का उपयोग सफ़ेदी करने के लिए होता है।
$(i)$ पदार्थ $'X'$ का नाम तथा इसका सूत्र लिखिए।
$(ii)$ ऊपर $(i)$ में लिखे पदार्थ $'X'$ की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए।
$(i)$ The substance $'X'$ is calcium oxide. Its chemical formula is $CaO$.
$(ii)$ Calcium oxide reacts vigorously with water to form calcium hydroxide (slaked lime).
$\underset{\begin{smallmatrix}
Calcium\text{ }oxide \\
\left( Quick\text{ }lime \right)
\end{smallmatrix}}{\mathop{Ca{{O}_{(s)}}}}\,+\underset{Water~}{\mathop{{{H}_{2}}{{O}_{(l)}}}}\,\to \underset{\begin{smallmatrix}
~Calcium\text{ }hydroxide~ \\
\text{ }\left( Slaked\text{ }lime \right)
\end{smallmatrix}}{\mathop{Ca{{(OH)}_{2\left( aq \right)}}}}\,$
निम्न अभिक्रियाओं के लिए सतुंलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं प्रत्येक अभिक्रिया का प्रकार बताइए।
$(a)$ पोटेशियम ब्रोमाइड $( aq )+$ बेरियम आयोडाइड $( aq ) \rightarrow$ पोटैशियम आयोडाइड (aq) $+$ बेरियम ब्रोमाइड
$(b)$ जिंक कार्बोनेट(s) $\longrightarrow$ जिंक ऑक्साइड (s) $+$ कार्बन डाइऑक्साइड (g)
$(c)$ हाइड्रोजन(g) $+$ क्लोरीन (g) $\rightarrow$ हाइड्रोजन क्लोराइड (g)
$(d)$ मैग्नीशियम(s) $+$ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल(aq) $\rightarrow$ मैग्नीशियम क्लोराइड(aq) $+$ हाइड्रोजन
वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है? इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए।
निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिए:
$(i)$ हाइड्रोजन $+$ क्लोरीन $\rightarrow$ हाइड्रोजन क्लोराइड
$(ii)$ बेरियम क्लोराइड $+$ ऐलुमीनियम सल्फ़ेट $\rightarrow$ बेरियम सल्फ़ेट $+$ ऐलुमीनियम क्लोराइड
$(iii)$ सोडियम $+$ जल $\rightarrow$ सोडियम हाइड्रॉक्साइड $+$ हाइड्रोजन
जब लोहे की कील को कॉपर सल्फ़ेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?
उन वियोजन अभिक्रियाओं के एक-एक समीकरण लिखिए जिनमें ऊष्मा, प्रकाश एवं विध्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है।