बन्ध कोटि अणु कक्षक सिद्धान्त की धारणा है। यह आबन्धी एवं प्रतिआबन्धी कक्षकों में उपस्थित इलेक्ट्रॉन की संख्या पर निर्भर करता है। इसके सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है क्योंकि
सका मान शून्य सहित कुछ भी धनात्मक पूर्णांक या भिन्नात्मक हो सकता है
इसका मान हमेशा पूर्णांक होता है
यह ऋणात्मक मात्रा हो सकती है
यह एक अशून्य मात्रा है
परमाणु कक्षकों के रैखिक संयोग से आण्विक कक्षक बनने के लिए आवश्यक शर्तों कों लिखें।
आण्विक कक्षक सिद्धांत के आधार पर समझाइए कि $Be_{2}$ अणु का अस्तित्व क्यों नहीं होता।
इन में से किस में अयुग्मित इलैक्ट्रान होता है या होते हैं ?
बन्ध लम्बाई का सही क्रम है
अणु कक्षक सिद्धान्त के अनुसार, ${C_2}$ अणु में आबन्ध कोटि है