कमरे के ताप पर बोरिक अम्ल ठोस है जबकि $\mathrm{BF}_3$ गैस है क्योंकि -

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    बोरिक अम्ल में प्रबल आयनिक आबन्ध है।

  • B

     बोरिक अम्ल प्रबल वान्डर वाल्स अन्योन्य क्रियाएँ है

  • C

     बोरिक अम्ल में प्रबल हाइड्रोजन आबन्ध है।

  • D

    $\mathrm{BF}_3$ में प्रबल सहसंयोजी बन्ध है।

Similar Questions

निम्न के द्वारा एल्यूमीनियम प्राप्त करते हैंं

जब $Al$ को $KOH$ विलयन में मिलाते हैंं, तो

एल्यूमीनियम क्लोराइड के जलीय विलयन को शुष्कीकरण तक गर्म करने पर वह देगा

  • [AIEEE 2005]

$Al$ की तुलना में $Ga$ की कम परमाण्वीय त्रिज्या को आप कैसे समझाएंगे ?

निम्न में से कौन सा कथन बॉक्साइड से ऐल्युमिनियम के निष्कर्षण के सम्बन्ध में सही है/हैं?

$(A)$ जब सोडियम ऐल्युमिनेट के विलयन में से $CO _2$ गैस को प्रवाहित किया जाता है तो जलयोजित $Al _2 O _3$ अवक्षेपित हो जाता है

$(B)$ $Na _3 AlF _6$ मिलाने पर ऐलुमिना का गलनांक कम हो जाता है

$(C)$ वैद्युत अपघटन के दौरान ऐनोड पर $CO _2$ उत्सर्जित होती है

$(D)$ कार्बन की परत युक्त एक स्टील का पात्र, केथोड का कार्य करता है

  • [IIT 2020]